उत्तराखंडदेहरादून

दुखद खबर: देहरादून में तैनात चौकी इंचार्ज के 4 साल के बेटे को कार ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ एक कार चालक ने सड़क पार कर रहे हर्रावाला चौकी इंचार्ज के चार वर्षीय बेटे को कुचलकर डाला और मौके से फरार हो गया। हादसे में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार का है। मृतक की पहचान श्रेयांश बिष्ट उम्र 4 वर्ष पुत्र रमन बिष्ट निवासी तुनवाला के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रमन का ससुराल घर से कुछ ही दूरी पर है। गुरुवार को वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ने ससुराल गए हुए थे। उन्होंने अपने बेटे को गाड़ी में बैठने को कहा और खुद अपनी पत्नी के साथ सड़क पार कर ससुराल चले गए।

इस बीच श्रेयांश खुद ही गाड़ी का दरवाजा खोलकर सड़क पार करके घर के अंदर जाने लगा। इस बीच सामने से आ रही कार मासूम को कुचलते हुए मौके से फरार हो गई। चीख-पुकार सुन जैसे ही रमन बाहर आए श्रेयांश अचेत अवस्था में पड़ा मिला। आनन-फानन में बेटे को लेकर रमन अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक तक पहुंचने की कोशिश की। वहीँ पुलिस को कार पंजीकरण में दर्ज मोबाइल नंबर के आधार पर जानकारी मिली है की कार रुद्रप्रयाग के एक होटल संचालक के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने आरोपी चालक को जल्दी थाने पहुंचने को कहा है। मामले को लेकर सीओ अभिनव चौधरी का कहना है। आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *