ACS राधा रतूड़ी से मिले उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के पदाधिकारी, जल्द ही युवाओं पर लगे मुक़दमे होंगे वापस
Dehradun News: उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने और बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघ ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों और अपर मुख्य सचिव रतूड़ी के बीच युवाओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर भी बातचीत हुई। बता दें कि इससे पहले गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन इसमें अभी कानूनी कार्रवाई होनी बाकी है। सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात के दौरान बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने परीक्षाओं को बेहतर तरीके से संपन्न करवाने और विभिन्न भर्तियों को जल्द से जल्द किए जाने की मांग रखी।
वहीं, उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने युवाओं की विभिन्न समस्याओं से भी अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया। जिसके बाद एसीएस रतूड़ी ने भी बेरोजगार संघ के युवाओं को आश्वासन देते हुए सरकार की तरफ से उनकी सभी मांगों पर गंभीरता के साथ विचार किए जाने की बात कही। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने के निर्देश अफसरों को दे दिए हैं। इस पर जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इतना ही नहीं जिलाधिकारी को भी इस मामले में आख्या देने के लिए कह दिया गया है।