उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून से लखनऊ अब वंदे भारत का सफर, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ-देहरादून के बीच नई वंदे भारत ट्रेन, उत्तराखण्ड के दो स्टेशनों (काशीपुर, ऋषिकेश) पर जन औषधि केंद्र एवं विभिन्न रेलवे स्टेशनो के “एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल’ का वर्चुअल रुप से शुभारंभ किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेलवे स्टेशन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में भौतिक रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री का देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “वंदे भारत” ट्रेन, प्रधानमंत्री के प्रगतिशील और आत्मनिर्भर भारत के विजन का साक्षात उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है। केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। राज्य में रेलवे के विस्तार हेतु ₹5,120 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 6 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है।

देहरादून से अयोध्या, पंतनगर से वाराणसी के लिए वायुयान के संचालन तथा टनकपुर से देहरादून के मध्य ट्रेन संचालन की मांग भी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में पहाड़ तक ट्रेन पहुंचाने का सपना सच होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों और शिल्पकारों को आजीविका के अवसर प्रदान होंगे और प्रत्येक दुकान से कम से कम चार से पांच लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इसके साथ ही देवभूमि के दो स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ होने से यात्रियों को सस्ती दरों पर दवाएं मिल सकेंगी। बता दें कि देहरादून से लखनऊ और लखनऊ से देहरादून तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी। ये ट्रेन लखनऊ से सुबह 5.15 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी। ये करीब 8 घंटे 20 मिनट का समय तय कर दोपहर को करीब 1.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से ये ट्रेन 2.25 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी और रात को करीब 10.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *