उत्तराखंडदेहरादून

Kedarnath Yatra: अब एक दिन में 36 हजार श्रद्धालु करेंगे बाबा केदार के दर्शन, मंदिर समिति ने बनाई यह रणनीति

चार धाम यात्रा मे श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ मंदिर समिति ने 1 घंटे के अंदर 1 हजार 800 भक्तों को बाबा के दर्शन कराने की रणनीति तैयार की है. इससे धाम में आने वाले भक्तों को बाबा के दर्शन करने में आसानी होगी और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन हो पाएंगे. साथ ही बाबा केदार के भक्त अपने आराध्य के श्रृंगार दर्शन रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे. इसको लेकर मंदिर समिति ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. आपको बता दें कि केदारनाथ यात्रा में जून माह में आस्था का सैलाब फिर से उमड़ने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अपनी कार्ययोजना तैयार कर ली है. श्रद्धालुओं की भीड़ के हिसाब से धाम में समिति द्वारा एक घंटे में 1800 से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे. साथ ही बाबा केदार के भक्त अपने आराध्य के श्रृंगार दर्शन रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे इसको लेकर समिति के द्वारा खाका तैयार कर लिया गया है.

उत्तराखंड में 10 मई को शुरू हुई चार धाम यात्रा में केदारनाथ यात्रा में इस माह के 22 दिनों में रिकार्ड के हिसाब से अब तक 5,88,790 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं. जबकि वर्ष 2022 में मई के 31 दिनों में धाम में 5,54,671 श्रद्धालुओं ने ही दर्शन किए थे. वहीं स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश और सरकार द्वारा ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होने के बाद से आगामी सप्ताह से केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. जून माह में चारो धामों में भक्तों का सैलाब एक बार फिर से बढ़ सकता है. बीकेटीसी ने केदारनाथ धाम में दर्शन व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए अपनी योजना तैयार की है. जिसके चलते समिति एक दिन में 36 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. समिति ने श्रद्धालुओं की भीड़ के हिसाब से एक घंटे में लगभग 1800 से लेकर 2100 तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे. जून में धर्म दर्शन सुबह 4.30 बजे से शुरू कर दिए गए हैं, जो अपराह्न 3.30 बजे तक कराए जा रहे है. 3.30 के बाद आधे घंटे बाबा केदार को बाल भोग लगाया जा रहा है, जिसके तहत मंदिर को बंद किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *