उत्तराखंडदेहरादून

बिखर गए सपने: बेटे को तिरंगे में लिपटा देख बेहोश हुई मां, पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गौतम कुमार

21 दिसम्बर कों जम्मू कश्मीर के पूँछ में आतंकियों के साथ हुईं मुठभेड़ में शहीद हुए कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार का सोमवार कों पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व जांबाज सैनिक गौतम कुमार कों हजारों लोगों नें नम आँखों से अपनी अंतिम विदाई दी। जौनपुर से जांबाज सैनिक गौतम कुमार की सैन्य सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों नें भारत माता के वीर सपूत कों विदाई दी.

इसके बाद कोटद्वार के मुक्तिधाम में भारत माता के सच्चे सपूत गौतम कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सेना के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन और पूर्व सैनिकों सहित हजारों लोग मौजूद रहें. वहीं, शहीद गौतम कुमार का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही उनकी मां और बहनें बदहवास हो गई. जहां श्रद्धांजलि देने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को मुक्ति धाम लाया गया. जहां जवान गौतम को सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी. जिसके बाद जवान गौतम कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पूरा घाट ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, गौतम तेरा नाम रहेगा’ और ‘भारत माता की जय’ से गूंज उठा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *