गिरिजा माता मंदिर परिसर में 40 से ज्यादा दुकानें जलकर हुई राख, CM धामी ने अग्निकांड की जांच के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद नैनीताल के रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर परिसर की दुकानों में हुए अग्निकांड की घटना के प्रति दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को घटना के कारणों की जांच के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी भी कारगर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र पर्व के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए भी आवश्यक प्रबंधन पर ध्यान दिया जाए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर, नैनीताल के गर्जिया मंदिर परिसर में स्थित दुकानों में आग लगने की घटना पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी से बात कर घटना के कारणों की जांच और राहत कार्यों के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘गर्जिया मंदिर (रामनगर, नैनीताल) परिसर में स्थित दुकानों में आग लगने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस घटना में जिन दुकानदारों को क्षति का सामना करना पड़ा मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। दूरभाष के माध्यम से जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर घटना के कारणों की जांच और राहत कार्यों हेतु निर्देशित किया है।’