उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया ‘आसमानी आफत’ का रेड अलर्ट, प्रदेश में कुल 160 सड़कें बंद, जन जीवन अस्त व्यस्त

Uttarakhand Weather Update: हिमालय राज्य उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से लगातार बरसात हो रही है। इससे राज्य के सभी जिले प्रभावित हैं। मौसम को लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते से लगातार बारिश का कहर जारी है। मैदाने से लेकर पहाड़ों तक स्थिति विकट हो चुकी है। एक तरफ मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। दूसरी तरफ पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाओं ने जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने एवं तीव्र दौर की वर्षा होगी। वर्षा के कारण शहर की 80 प्रतिशत सड़कें बदहाल हो गई हैं। प्रमुख मार्गों पर लगातार गड्ढे बनते जा रहे हैं। बड़े-बड़े गड्ढों के आसपास फैली बजरी और वर्षा का पानी हादसों को न्योता दे रहे हैं। दुपहिया वाहनों के रपटने का खतरा बना हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में बारिश के दौरान पल-पल की खबर पर खुद नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण आपदा नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। जबकि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में तत्काल मदद भेजने और आपदा में लगाई गई सभी टीमों में आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *