उत्तराखंडदेहरादून

Uksssc Paper Leak मामले में बड़ी कार्रवाई, हाकम समेत छह आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 24 मुख्य आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। एसटीएफ ने 8 आरोपियों की संपत्ति अटैच करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें जिलाधिकारी सोनिका ने हाकम सिंह सहित 6 आरोपियों की करीब 18 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेश पर हाकम सिंह निवासी उत्तरकाशी, वर्तमान निवासी तरला आमवाला में 5 करोड़ 83 लाख 39 हजार 913 रुपए की संपत्ति अटैच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अंकित रमोला निवासी ग्राम सुनहरा नौगांव तहसील बड़कोट जिला उत्तरकाशी की 40 लाख 70 हजार 787 रुपए की संपत्ति, वहीं चंदन सिंह मनराल निवासी ग्राम लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल की 10 करोड़ 57 लाख 88 हजार 708 रुपए अटैच करने के निर्देश दिए हैं। जय जीत दास निवासी महाराजगंज उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी पंडितवाड़ी वसंत विहार की 51 लाख 42 हजार 189 रुपए और मनोज जोशी निवासी अल्मोड़ा वर्तमान निवासी मोथरोवाला रोड धरमपुर देहरादून की 11 लाख 87 हजार 863 रुपए की संपत्ति अटैच की जाएगी।

वहीं मामले में दीपक शर्मा निवासी गुरु तेग बहादुर जगाधरी यमुनानगर हरियाणा वर्तमान निवासी काशीपुर की 40 लाख 40 हजार 721 रुपए की संपत्ति को अटैच करने के निर्देश डीएम द्वारा दिए गए हैं। बता दें कि एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले का पर्दाफाश करते हुए सरगना हाकम सिंह सहित 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमे स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 में 44, वन दारोगा की परीक्षा में 5, सचिवालय रक्षक परीक्षा में एक और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में अब तक 6 आरोपियों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि पेपर लीक मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। साथ ही एसटीएफ ने 8 आरोपियों की संपत्ति का आकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी। जिसके बाद जिलाधिकारी की ओर से 6 आरोपियों की करीब 18 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया गया है। इनमें से सबसे अधिक संपत्ति चंदन सिंह मनराल और हाकम सिंह की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *