उत्तराखंडदेहरादून

हल्द्वानी में बड़ा हादसा, स्कूल वैन में लगी आग; चारों ओर मची अफरा-तफरी

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां कालाढूंगी रोड पर मंगलवार 19 मार्च को स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने आग का बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग कम होने के बचाए बढ़ती ही जा रही है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि जिस समय ये हादसा हुआ, कोई भी बच्चा स्कूल वैन में मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. मामले की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्कूल वैन में बच्चे सवार नहीं थे. तकनीक कमी के चलते स्कूल वैन में आग लगी है. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था.सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी परिवहन विभाग को भी दी गई है, जो पूरे घटना की जांच करेगी.

गौरतलब है कि दो माह पहले भी नैनीताल हाईवे पर स्कूल बस में आग लगी थी, उस समय बच्चों ने स्कूल बस से कूदकर अपनी जान बचाई थी. उस अग्निकांड में स्कूल बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी. इसके बाद से स्कूल बसों के सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे.ऐसे में एक बार फिर स्कूल वैन में आग लगने के बाद स्कूल बस की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं इस बारे में संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि स्कूल वैन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. विभागीय टेक्निकल टीम मौका मुआयना रही है. प्रथम दृष्टि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. उन्होंने कहा कि स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर विभाग चेकिंग अभियान चलाया जाता है. साथ ही वाहनों के फिटनेस इत्यादि भी चेक की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *