Dehradun: चुनाव ड्यूटी में उड़नदस्ते में शामिल पुलिसकर्मी ने गटक ली शराब, SSP ने किया निलंबित
निवार्चन ड्यूटी के उड़नदस्ते में शामिल एक सिपाही नशे में धुत हो गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे समझाया तो वह उन्हीं से बदसलूकी करने लगा। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामला मसूरी क्षेत्र में गठित की गई एफएसटी (उड़नदस्ता) का है। दस्ते में सिपाही अमित तोमर भी शामिल है। आरोप है कि अमित तोमर सुबह नशे में धुत हो गया। उसने साथियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बदसलूकी की। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सिपाही अमित तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।