उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री धामी से मिले IPL 2023 के हीरो आकाश मधवाल, एलिमिनेटर मैच में मचाया था तहलका

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के क्रिकेटर आकाश मधवाल ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्तराखंड के क्रिकेटर आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था। कभी विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी में नेट बॉलर रहे आकाश मधवाल की किस्मत ऐसी चमकी कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनसे भेंट करके सम्मानित कर रहे हैं। आरसीबी के नेट पर अनुभवी कोच और बड़े बॉलरों के बीच आकाश मधवाल ने अपनी बॉलिंग की कला को खूब निखारा। हालांकि आरसीबी से आकाश मधवाल को खेलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन ये मेहनत उनके खूब काम आई।

आईपीएल सीजन 2023 में मुंबई इंडियन की ओर से आकाश मधवाल के नाम की बोली नहीं लगी थी। लेकिन जब किस्मत को चमकना होता है तो वो ऐसी चमकती है जैसे बादलों से निकल कर सूर्य चमकता है। सूर्य कुमार यादव घायल हुए तो मुंबई इंडियंस ने आकाश मधवाल को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया। ये रिप्लेसमेंट किसी को हजम नहीं हो रहा था। क्योंकि सूर्य कुमार यादव विशुद्ध बैट्समैन हैं। एक बैट्समैन की जगह तेज बॉलर को रिप्लेसमेंट दिया गया था। लेकिन आकाश मधवाल की किस्मत चमकनी थी। उन्हें जैसे ही मौका मिला उन्होंने गेंदबाजी में धाक जमा दी। मुंबई इंडियन को लगातार दो मैचों में आकाश मधवाल ने तब जिताया जब टीम संकट में थी। आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में 7 मैचों में कुल 13 विकेट लिए। इनमें तो दो मैचों में क्रमश: 4 और 5 विकेट ने आईपीएल में उनकी छाप छोड़ दी। जिस मैच में उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट लिए उस प्रदर्शन की तारीफ खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *