Hemkund Sahib से लौटते हुए श्रद्धालुओं का जत्था ग्लेशियर की चपेट में आया, महिला श्रद्धालु की मौत, यात्रा बंद
Hemkund Sahib Yatra 2023 News: हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से ठीक एक किलोमीटर पहले, अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने से यात्रा बाधित हो गई है। इस दौरान हेमकुंड साहिब से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु भी चपेट में आ गए। जो कि यात्रा मार्ग में ही फंस गए। श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना पर घांघरिया व हेमकुण्ड साहिब में तैनात एसडीआरएफ की टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 03 महिलाएं समेत 05 श्रद्धालुओं को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जबकि एक महिला श्रद्धालु लापता हो गई। जिसे एसडीआरएफ ने बर्फ में दबा हुआ महिला यात्री का शव बरामद कर लिया है। यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ आने से रास्ता बंद हो गया है। जिससे यात्रा रोकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को शाम में अंतिम जत्था हेमकुंड साहिब से निकले। जिनमें से छह तीर्थयात्री शाम 6 बजे अटलाकुड़ी तक ही पहुंच पाए। इस बीच तीर्थयात्री ग्लेशियर प्वाइंट से गुजरे तभी अचानक बर्फ खिसककर मार्ग पर आ गई। इस बीच तीर्थयात्री बर्फ के बीच में फंस गए। एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर पांच तीर्थयात्रियों को बर्फ से निकाल लिया। एक महिला श्रद्धालु अमृतसर निवासी 37 वर्षीय कमलजीत कौर लापता हो गई थी। महिला के पति समेत पांच श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया था। रेस्क्यू किए तीर्थयात्रियों में कमलजीत कौर के पति जसप्रीत सिंह, बेटी मनसीरत कौर, पुष्पप्रीत कौर, मनप्रीत कौर और रवनीत सिंह शामिल हैं। वहीं, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पांचों तीर्थयात्रियों का घांघरिया गुरुद्वारे के अस्पताल में उपचार किया गया, इनमें तीन महिलाएं हैं।