उत्तराखंडदेहरादून

CM Dhami ने की युवाओं के लिए बड़ी घोषणा, उत्तराखंड की समूह ‘ग’ परीक्षाओं में खत्‍म हुआ इंटरव्‍यू

हल्द्वानी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। हल्द्वानी में नकल विरोधी कानून लागू करने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। जहां कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया और आभार जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा अब उत्तराखंड में समूह ग की भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार नहीं देना होगा। सीएम धामी ने कहा कि परीक्षा चाहे लोकसेवा आयोग से बाहर की हो या लोकसेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो, सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाएगी।

सीएम धामी ने कहा इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी। उच्च पदों में जहां साक्षात्कार आवश्यक हो, जैसे- पीसीएस या अन्य उच्च पद वहां भी साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाए। साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा। मुख्यमंत्री की आभार रैली में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जिस तरह से आभार रैली में युवाओं का समर्थन मिल रहा है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि नकल विरोधी कानून लाने पर पूरे उत्तराखंड के युवा खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *