उत्तराखंडदेहरादून

प्रदेश में लाई जाएगी प्रदेश में ‘ऊर्जा क्रांति’, हर घर तक बिजली पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आईआईटी रूड़की में सौर ऊर्जा पर आधारित पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इण्डिया मीट-2023 में खटीमा से वर्चुअल सम्मिलित हुए। उन्होंने आईआईटी रुड़की और पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इण्डिया की टीम को सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सेमिनार के आयोजन के लिए बधाई दी। सीएम ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत में वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों को बढ़ावा देकर ऊर्जा के क्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा और स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि आज रूड़की में ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की विकासवादी सोच पर आधारित सेमिनार का आयोजन हो रहा है। सौर ऊर्जा एवं अन्य वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से देश की प्रगति में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा निरन्तर मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि राज्य को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार आगे बढ़ रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचे। इसे पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार एक रोडमैप विकसित करने में मददगार साबित होगा। जिससे हम उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे भारत में सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग कर सकेंगे। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड मेंअनुकूल मौसम होने के कारण ऊर्जा से संबंधित परियोजनाएं विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार सौर ऊर्जा के अपार संसाधनों के उचित प्रयोग से प्रदेश में ऊर्जा क्रांति लाने के की कोशिश में लगी है। उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में ऊर्जा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा अत्यंत प्रभावी साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *