उड़ान भरते समय गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर हुआ अनबैलेंस, बाल-बाल बचे अमित शाह
बिहार के बेगूसराय में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर बड़े हादसा का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। अमित शाह का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते समय अचानक अनबैलेंस हो गया। इस दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को वापस मोड़ा और फिर टैक ऑफ किया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। अमित शाह के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट ने जैसे ही हेलीकॉप्टर का टेकऑफ कराया वह हवा में ऊपर उठने की जगह दाहिनी ओर लहराते हुए बढ़ा। हेलीकॉप्टर जमीन छूने वाला था। इससे पहले ही पायलट ने उसे नियंत्रित कर लिया। ऐसा लग रहा था मानों हेलीकॉप्टर को ऊपर उठने के लिए लिफ्ट नहीं मिल रही हो। अमित शाह का हेलीकॉप्टर चंद सेकंड के लिए जमीन के बेहद करीब मंडराया, इसके बाद धीरे-धीरे ऊपर उठा। हेलीकॉप्टर के सफलतापूर्वक उड़ने पर मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।