नेता प्रतिपक्ष के लिए हरीश धामी की दावेदारी…. धामी बोले युवाओं को आगे बढाये अब कांग्रेस
उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की धारचूला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष पद पर दावेदारी की है। हरीश धामी लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। हरीश धामी ने भाजपा के धन सिंह धामी को चुनाव हराया है।
2012, 2017 और 2022 में विधानसभा चुनाव जीतकर हरीश धामी अब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों की सूची में शामिल हैं। ख़बरी दाज्यू से बात करते हुए हरीश धामी ने कहा कि अब भाजपा समेत तमाम पार्टियां युवा नेतृत्व पर दांव खेल रही हैं और उन्हें आगे बढ़ा रही हैं ऐसे में कांग्रेस को भी अब युवाओं पर दांव खेलने की जरूरत है। लगातार तीसरी बार वह विधानसभा पहुंचे हैं और इसलिए वह नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें एक मौका जरूर देगा।
हरीश धामी का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सैनिक परिवार से आते हैं और वह खुद भी सैनिक परिवार से हैं एक सैनिक के बेटे हैं। प्रदेश के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के इंडो चाइना बॉर्डर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं पार्टी को उनके इस क्षेत्र को भी आगे बढ़ाने के लिए उन्हें एक मौका देना चाहिए।
हरीश धामी ने यह भी कहा है कि विधायक सिर्फ सीएम चुनने और सरकार को बचाए रखने के लिए नहीं होते हैं विधायकों को भी नेतृत्व क्षमता के आधार पर मौके मिलने चाहिए जब युवाओं की बात हो रही है तो युवा नेतृत्व के तौर पर पार्टी को उनको भी आगे बढ़ाना चाहिए।