उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के समर्थन में खुल कर आये हरीश धामी… कहा – प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हरीश धामी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर सोशल मीडिया और कांग्रेसी नेताओं की ओर से हो रहे हमले की निंदा की। हरीश धामी ने कहा कि बतौर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कम समय में बहुत बेहतर काम किया। जिस तरह पहले कांग्रेस पूरी तरह से मित्र विपक्ष के तौर पर नजर आ रही थी और संगठन के कार्यकर्ताओं में कोई जोश तक नहीं दिख रहा था।  ऐसे में गणेश गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संगठन के स्तर पर बहुत बेहतर कार्य किया।

हरीश धामी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं की वजह से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जिला अध्यक्षों में बदलाव नहीं कर पाए।  जिससे संगठन कई जगह पर भी खराब और बिखरा नजर आया।  लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल ने हर प्लेटफार्म पर विपक्ष की बात उठाने का काम किया ।  गणेश गोदियाल हर जगह कांग्रेस को मजबूत करने के मुद्दे पर पूरी ताकत और मेहनत के साथ नजर आए।

जब चुनाव सामूहिक रूप से लड़ा गया है तो उसकी हार भी सभी को सामूहिक रूप में लेनी होगी ऐसा नहीं है कि यह हार सिर्फ गणेश गोदियाल और हरीश रावत की होगी। गणेश गोदियाल के इस्तीफे की पेशकश पर हरीश धामी ने कहा कि आलाकमान को गणेश गोदियाल को अभी लंबा वक्त देना चाहिए क्योंकि उनमें नेतृत्व क्षमता बहुत ज्यादा है संगठन के छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी वह पूरी तवज्जो देते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *