कल होगी हरक की काँग्रेस में घर वापसी.. लेकिन एक पेंच भी है
आख़िरकार भाजपा से निष्कासित पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। डॉ हरक सिंह रावत को भाजपा ने 2 दिन पहले पार्टी से निष्कासित किया था जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि हरक सिंह रावत 15 दिन कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी हरक सिंह रावत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं कर पाए। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साफ कहा था जब तक वह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तब तक उनकी कांग्रेस में वापसी नहीं हो सकती है।
हरक सिंह रावत सार्वजनिक रूप से पूर्व सीएम हरीश रावत से 100 बार माफी मांगने की बात कह रहे हैं । वहीं उन्होंने कहा है कि 2016 में कुछ गलतियां उनसे हुई थी। हालांकि हरक सिंह रावत कि किसी भी शर्त को मानने के लिए कांग्रेस तैयार नहीं है । इसलिए उन्हें साफ तौर पर कह दिया गया है कि टिकट उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को दिया जाएगा। ऐसे में मतलब साफ है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस की शर्तों के आधार पर ही पार्टी ज्वाइन करेंगे और विधानसभा चुनाव में अपनी बहू अनुकृति को विधानसभा पहुंचाने के लिए मेहनत करेंगे।