उत्तराखंडदेहरादून

रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

देहरादून के जी.एस.टी. कार्यालय में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर को विजिलेंस की टीम ने 75 हजार की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। जिन पर एक रेस्टारेंट ने बिलों में जी.एस.टी. के नियमों के क्रम में कमियॉ बताकर भारी जुर्माने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। शशिकान्त दूबे के गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम-2018) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाही करते हुए जी.एस.टी. कार्यालय लक्ष्मी रोड, डालनवाला के असिस्टेंट कमिश्नर, शशिकान्त दूबे को 75 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजपुर रोड पर छह महीने खुले एक रेस्ट्रो मालिक से शशिकांत दुबे ने रिश्वत मांगी थी। रेस्ट्रो मालिक को आज 75 हज़ार रुपए लेकर बुलाया था। तभी विजिलेंस की टीम ने दुबे को रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया।अधिकारी के कैनाल रोड स्थित घर पर भी विजिलेंस ने छापा मारा।

आरोप है कि रेस्टोरेन्ट के बिलों में जी.एस.टी. के नियमों के क्रम में कमियॉ बताकर भारी जुर्माने का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग की गयी। शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने अभियुक्त के देहरादून आवास की तलाशी ली। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। विजिलेंस की ओर से अपील जारी की गई है कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *