उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून रेडियो एक्टिव डिवाइस केस, मामले में एक और गिरफ्तार, पूर्व 5 आरोपियों से फिर होगी पूछताछ

देहरादून। देहरादून के राजपुर क्षेत्र से पूर्व आयकर आयुक्त के फ्लैट से मिले रेडियो एक्टिव डिवाइस के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को सहारनपुर से हिरासत में लिया था। घंटों पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पिछले सोमवार को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार पांच आरोपितों से दोबारा पूछताछ के लिए रिमांड एप्लीकेशन दायर करेगी। वहीं फ्लैट से मिले डिवाइस में केमिकल के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से परीक्षण के लिए भी अदालत से अनुमति ली जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रेडियो एक्टिव डिवाइस मिलने के संबंध में पुलिस की ओर से 12 जुलाई को पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने डिवाइस को सहारनपुर निवासी राशिद से खरीदी थी। साथ ही प्रकरण में कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी दी गई थी। पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपित सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी राशिद का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आरोपित से घटना के संबंध में पुलिस व अन्य एजेंसियों ने घंटों पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपित राशिद को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *