महाकुंभ में आए महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत
हरिद्वार महाकुंभ 2021 में भाग लेने के लिए आये महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत हो गयी है। चित्रकूट के तारा मां आश्रम के महंत और बैरागी अखाड़े के साथी निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देवदास नागा की कोरोना से मौत हुई है। उन्हें तबियत खराब होने पर देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। खरगोश वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे महामंडलेश्वर कपिल देव दास नागा। प्रयागराज कुंभ में भी उनके अलग रंग देखते ही बनते थे। माघ मेले में भी वह प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे थे।
2 दिन पहले महामंडलेश्वर कपिल देव दास नागा की मौत हुई बताया जा रहा है। ज्यादा तबीयत खराब होने पर उनके शिष्यों ने देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराने लाए थे । बताया जा रहा है कि वह कोरोना से संक्रमित थे। हरिद्वार महाकुंभ में कई संत भी कोरोना संक्रमित हैं। शाही स्नान के मौके पर उमड़ी लाखों की भीड़ पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले अब चुनौती बढ़ा रहे हैं।