उत्तराखंडकांग्रेस

देहरादून में राहुल गांधी की सजा के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, हरीश रावत समेत कई गिरफ्तार

Uttarakhand Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार दे दिया है। सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है। राहुल की जमानत याचिका पर भी अभ सुनवाई हो रही है। राहुल गांधी को सजा के विरोध में देहरादून में कांग्रेस के नेताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष प्रीतम सिंह समेत काफी संख्‍या में कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस मुख्यालय से घंटाघर तक पदयात्रा निकाली। इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी दी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना समेत कई महिला कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने घंटाघर के समीप बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने कहा केंद्र की सरकार तानाशाही पर उतरी हुई है। उन्होंने राहुल गांधी पर हो रही कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। यह संसदीय लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के जुल्मों के खिलाफ एकजुटता की यह लड़ाई है। उन्होंने कहा जिस प्रकार राहुल गांधी लोकतंत्र की आवाज उठा रहे हैं, और संघर्षरत हैं, उनको केंद्र सरकार द्वारा जेल में डाले जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके खिलाफ हमने निर्णय लिया है कि यदि राहुल गांधी जेल जाते हैं तो लाखों लाख भारतवासी भी जेल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *