CM योगी आदित्यनाथ की मां ऋषिकेश एम्स में भर्ती, जिरियाट्रिक वार्ड में चल रहा इलाज
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मां को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें जिरियाट्रिक वार्ड में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। एम्स प्रशासन का कहना है कि वृद्धावस्था में होने वालीं दिक्कतों के चलते उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया है। मिली जानकी के मुताबिक, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी (85) को 14 मई दोपहर को एम्स ऋषिकेश के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। अधिक उम्र के चलते सावित्री देवी को कुछ समस्याएं थी, जिस कारण वो अपने चेकअप कराने एम्स ऋषिकेश आई थी। ऋषिकेश एम्स के अलग-अलग विभागों के डॉक्टरों ने सावित्री देवी के स्वास्थ्य की जांच की। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पायल भी अपनी मां को देखने एम्स ऋषिकेश आई थी। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार को मिलने वाली सुरक्षा के तहत पुलिसकर्मी भी एम्स ऋषिकेश में मौजूद हैं।