गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM पुष्कर धामी, जोशीमठ मामले में दिया फीडबैक..इन्वेस्टर्स समिट का दिया न्योता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड में दिसंबर माह में आयोजित हो रहे Global Investors Summit, जोशीमठ आपदा सहित राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को दिसंबर माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट तथा नवंबर में आपदा प्रबंधन पर आयोजित होने वाले छठे वैश्विक सम्मेलन में शामिल होने का अनुरोध भी किया। बता दे, आज सीएम धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर दिल्ली में रोड शो किया और निवेशकों से बातचीत कर उनके विचार सुने। साथ ही उन्होंने इन्वेस्टर्स को उनके सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया। वहीं, इससे पहले सीएम धामी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लंदन गया था, जहां उन्होंने लंदन के निवेशकों से मुलाकात कर उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए न्योता दिया था।