उत्तराखंडदेहरादून

हरिद्वार कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर सीएम धामी ने  की समीक्षा, 22 जुलाई से शुरू हो रही है यात्रा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे। आपको बता दें कि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। सावन मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों, विधायकों और निगम अफसरों संग समीक्षा बैठक की। मीटिंग में कावंड़ पटरी , पेयजल , सीवर और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसी बीच सीएम धामी ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान वाटर एंबुलेंस भी चलाई जाएगी, जो कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाले जाम के समय बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कांवड़ मेला बहुत बड़ा मेला है, इसमें पूरे भारत के लोग आते हैं। ऐसे में हम उनका उत्साह के साथ स्वागत करें, इसलिए हर वर्ष तैयारी करते हैं। पिछले वर्षों के जो हमारे अनुभव हैं, उन अनुभवों का लाभ लेते हुए इस बार के मेले में और अच्छी व्यवस्थाएं करनी हैं, ताकि किसी भी शिव भक्त को कोई परेशानी ना हो।

रात के समय कांवड़ यात्रियों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए कांवड़ पटरी पर 300 स्ट्रीट लाइटें लगवाई जा रही हैं। वहीं, निगम कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह कूड़ेदान भी लगवा रहा है। वहीं कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने हरिद्वार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को 22 जुलाई से चार अगस्त तक छुट्टियां रद्द होने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कांवड़ यात्रा के दौरान कोई डॉक्टर या स्टाफ ड्यूटी से नदारद पाया गया तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेले के लिए तीन करोड़ रुपए का बजट जारी किया और कहा कि हरिद्वार आने वाले शिवभक्तों का हर वर्ष की तरह भव्य स्वागत किया जाएगा। आज हरिद्वार के सीसीआर भवन में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और कांवड़ मेले में बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि पिछले वर्ष के अनुभव से सीख लेते हुए इस बार कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *