उत्तराखंडदेहरादून

CM Dhami ने की ये बड़ी घोषणाएं, बोले- अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को भी मिले इलाज

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में आयोजित औषधि दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान धामी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। लगातार इस क्षेत्र में कार्य किया जा जा रहा है। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य के साथ निरंतर कार्य कर रही है। सीएम धामी ने कहा कि समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को भी इलाज मिले, इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। लोगों को निःशुल्क इलाज के साथ ही निःशुल्क लैब जांच भी उपलब्ध कराई जा रही है।

सीएम धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि, राज्य के जिन मेडिकल कॉलेजों में कैथ लैब नहीं हैं, उन सभी मेडिकल कॉलेजों में कैथ लैब बनाये जायेंगे। राज्य के सभी चिकित्सा इकाइयों में एमआरआई, सिटी स्कैन की पूरी व्यवस्था एवं टेक्निशियन की कमी को पूरा किया जायेगा, इसमें सभी जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों के कारण ही आज लोगों को निःशुल्क इलाज के साथ ही सस्ती दवाएं मिल पा रही है। महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना आज देश भर में लाखों लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में फायदा पहुँचा रही है।

राज्य सरकार प्रदेश में अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर लगातार कार्य कर रही है। राज्य में भी अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 05 लाख रूपये तक का सुरक्षा कवच दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस योजना की नियमित समीक्षा करने को भी कहा। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को स्वास्थ्य की गारंटी देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश में लगभग 70 वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। हम सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य को लेकर विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *