उत्तराखंडखेलमनोरंजनराष्ट्रीय

उत्तराखंड के बच्चों ने दिखाया हुनर, आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन अंडर 13 टूर्नामेंट में चमके दून के खिलाड़ी

 

कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है, देहरादून के जूनियर खिलाड़ियों ने इस कहावत को सच साबित कर दिया है। उत्तराखंड में हुनर की कमी नहीं है । किसी भी खेल में ले लीजिए जूनियर से लेकर सीनियर तक लाजवाब खिलाड़ी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं।

हैदराबाद में आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर अंडर 13 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में देहरादून के शौर्य सिंह राणा ने मणिपुर के सम्पम श्याम चंदा को 21/09 और 21/10 के सेट से हराया ।

वहीं स्वर्णिम राणा ने कर्नाटक के ईश्वर कट्टम को 21/1, 12/21 और 21/10 के सेट से हराया

वेदांश नेगी ने कर्नाटक के पुष्कर साईं को 16/21,21/19 और 21/13 के सेट से हराया

रुद्रांश जोशी ने हरियाणा के शांत्वक राव को 21/17,19/21 और 21/10 के सेट से हराया

वहीं बालिकाओं में अलीशा भंडारी ने आंध्रप्रदेश की विजया लक्ष्मी को 18/21,21/15 और 21/14 से हराया

उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों के खेल ने यह साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है तो इनको और तराशने की जिससे यह भी भविष्य में लक्ष्य सही जैसा मुकाम हासिल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *