उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गोल्ज्यू मन्दिर में लगायी अर्जी… गोल्ज्यू की कृपा रही तो बनेंगे सीएम !

उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि केंद्र ने नए मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बन चुकी है और अंतिम मुहर लग चुकी है। प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी अभी भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं। भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है कि उन्हें एक मौका और मिलना चाहिए और कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी विधानसभा सीट छोड़ने की बात भी कही थी।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को ही दिल्ली से लौट कर अपने खटीमा स्थित आवास पर पहुंचे थे । ऐसे में कयास लग रहे थे क्या पुष्कर सिंह धामी ही अगले मुख्यमंत्री होंगे या फिर केंद्र ने किसी नए नाम पर मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को नैनीताल जिले के घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर में पहुंचे।  जहां उन्होंने विधि विधान के साथ गोलू देवता की पूजा की। इस दौरान बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से गोलू मंदिर में चिट्ठी भी लगाई गई है।

गोलू देवता को न्याय का देवता कहा जाता है और लोग यहां अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पहुंचते हैं । गोलू देवता के मंदिर में अगर सच्चे मन से कोई अर्जी लिखी जाती है तो कहा जाता है कि गोलू देवता उसे पूरा करते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री की ओर से भी उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की अर्जी गोलू देवता मंदिर में लगाई गई है । अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मनोकामना पूरी होती है तो उन्हें गोलू मंदिर में घंटी भी चढ़ानी पड़ेंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *