Chardham Yatra: फर्जी पंजीकरण करने वालों पर कसेगा शिकंजा, एसएसपी ने गठित की SIT
उत्तराखंड चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा करने वाले ट्रैवल एजेंसी और एजेंट के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इन पर नकेल कसने के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर दिया है. एसपी देहात को एसआईटी का पर्यवेक्षण बनाया गया है. फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में अब तक 41 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.बता दें कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा में अलग-अलग राज्यों से आ रहे यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन मिलने की शिकायत लगातार मिल रही है.
ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर में पुलिस को यात्रियों की चारधाम यात्रा पंजीकरण की जांच में तारीखों के रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा मिला है. ये फर्जीवाड़ा ट्रैवल एजेंसी संचालकों और ट्रैवल एजेंट द्वारा किए गए हैं. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस अभी तक 41 ट्रैवल एजेंसी संचालकों और ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है. जबकि 8 को गिरफ्तार कर चुकी है. हाल ही में आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और राजस्थान के कई यात्रियों के साथ ट्रैवल एजेंसियों द्वारा यात्रा पंजीकरण में फर्जीवाड़ा करने की बात भी सामने आई थी. जिसमें यात्रियों ने ही इन संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
एसआईटी टीम: लोकजीत सिंह एसपी देहात-अध्यक्ष, संदीप नेगी सीओ ऋषिकेश, उपनिरीक्षक रविन्द्र नेगी, उपनिरीक्षक आदित्य सैनी, महिला उपनिरीक्षक शालू धारीवाल, महिला उपनिरीक्षक शिल्पा सैनी, महिला उपनिरीक्षक हिमानी चौधरी.