उत्तराखंडदेहरादून

Char dham yatra 2024: हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के साथ होगा तीर्थयात्रियों का स्वागत

चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का इस बार हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस दिन धामों के कपाट खुलेंगे, उस दिन हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी। उत्तराखण्ड मेजवान है तथा हमारा दायित्व बनता है कि पिछले वर्ष की चारधाम यात्रा के अनुभवों से सीख लेकर इस यात्रा को और अच्छा करें। यह यात्रा किसी व्यक्ति की न होकर पूरे देश की यात्रा है।चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हो रही है। 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुल रहे हैं। जबकि 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया रविवार को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हो गई है।

धाम के लिए शिवशंकर लिंग को मुख्य पुजारी का दायित्व सौंपा गया है। सोमवार को बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली में विराजमान होकर ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति भी धाम के कपाट खोलने की तैयारियों में जुट गई है। छह मई को पूजा-अर्चना के बाद बाबा केदार की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। सात मई को डोली फाटा, आठ मई को गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर और नौ मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 10 मई सुबह सात बजे विधि-विधान पूर्वक धाम के कपाट खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुये कहा कि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो इसके लिये पेयजल, परिवहन, विद्युत, स्वास्थ्य, आपदा प्रबन्धन, पुलिस, यातायात, लोक निर्माण आदि विभागों की समीक्षा की है तथा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां आगामी 10 मई तक हर हाल में पूरी हों, जिससे यहां आये श्रद्धालु अच्छा सन्देश लेकर जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *