उत्तराखंडदेहरादूनमुख्यमंत्री

बागेश्वर उपचुनाव के बाद हो सकता कैबिनेट विस्तार और दायित्वों का आवंटन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने किया इशारा

Bageshwar By-Election: बागेश्वर उपचुनाव के बाद बीजेपी के विधायकों और कार्यकताओं को बड़ी सौगात मिलने वाली है। इस सौगात का इशारा खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया। महेंद्र भट्ट से जब धामी कैबिनेट के विस्तार को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव के बाद धामी कैबिनेट के खाली पड़े चार पदों को भरा जाएगा। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। बागेश्वर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम आएगा। दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल रविवार 27 अगस्त को एक दिवसीय हरिद्वार दौर पर आए थे। इस दौरान उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई थी।

बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार में लंबे समय से चार मंत्री पद खाली चल रहे है। ऐसे में पार्टी के अंदर लंबे समय से इन पदों को भरने की मांग चल रही है, जिसको लेकर कई विधायक अपने-अपने जुगाड़ में भी लगे हुए हैं। हालांकि अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान के बाद इन चर्चाओं को और हवा मिल गई है। धामी सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं को इसलिए और बल मिला है, क्योंकि बीते दो महीने के अंदर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धामी 6 बार दिल्ली के चक्कर लगा चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कई मंत्रियों और संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *