उत्तराखंडदेहरादून

बागेश्वर पहुंचे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार, पुलिस ने किया गिरफ्तार..जानिए क्या है पूरा मामला

बागेश्वर में विधानसभा उपचुनाव हर दिन रोचक होता जा रहा है , जहां एक तरफ़ भाजपा और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता यहां के प्रचार कर रहे हैं तो वहीं बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार भी बागेश्वर पहुंचे हुए थे उनके बागेश्वर पहुंचने पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।बड़ा सवाल ये है कि ऐन बागेश्वर उपचुनाव से पहले मंदिर के दर्शन वो भी बागेश्वर के करना कोई इत्तेफाक है या फिर बॉबी पंवार वहाँ बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने की भी मंशा रखते थे जिससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

 

साफ है पिछले काफ़ी समय से एकता विहार के अनशन स्थल मे बॉबी पंवार साथियो सहित आंदोलन कर रहें थे लेकिन ना मीडिया अटेंशन उन्हें मिल रहा था और ना ही आवाज ठीक से उठ पा रही थी ऐसे मे एकदम बागेश्वर रवाना होना जहाँ उपचुनाव चल रहा है उसको राजनैतिक गालियारे मे चर्चा तो है. देहरादून मे हुए बवाल के बाद पुलिस भी छाछ भी फूक फूक कर पी रही है इसलिए जैसे ही बॉबी क़ो बागेश्वर मे देखा गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन का हवाला दिया जा रहा है।वहीं बॉबी पवार के साथियों के द्वारा बताया जा रहा है कि वह केवल बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें अचानक गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि पुलिस अधिकारी अभी इस पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। आज दोपहर 12 बजे कोतवाली में बढ़ती हलचल को देखते हुए बॉबी पवार को जिला न्यायालय भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *