उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में भाजपा का क्लीन स्वीप,धामी की धमक के साथ पांचों सीटों पर जीत के साथ पूरा किया मिशन हैट्रिक

उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए पांचों लोकसभा सीट जीतकर मिशन हैट्रिक बना लिया है। टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह, हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी, नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा ने चुनाव जीत लिया है। पांचों सीटें जीतने के बाद एक बार फिर सीएम पुष्कर सिंह धामी की धमक नजर आ रही है। चुनाव जीतने के बाद धामी सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार एनडीए सरकार का गठन करने के बाद पीएम बनने जा रहे हैं।

लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन को मिले शानदार बहुमत का जश्न मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में धूम धाम से मनाया। इस दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने देवभूमि से लगातार पांचों सीटों पर लगी हैट्रिक को राज्य में धामी के नेतृत्व में हुए विकास पर मतदाताओं की मुहर बताया। साथ ही कहा कि राज्य का देवभूमि स्वरूप बनाए रखने वाले धामी सरकार के निर्णय ने भी देश में जीत को शानदार बनाने का काम किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में क्लीन स्वीप पर जमकर जीत का जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *