चुनाव प्रचार के आंखिरी दिन डोईवाला में रोडशो के जरिये ताकत दिखाएगी भाजपा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज यानी 12 फरवरी आंखिरी दिन है। वोटिंग से ठीक 48 घण्टे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में भाजपा डोईवाला में अपनी पूरी ताकत दिखाना चाहती है। देर रात चली बैठकों में भाजपा प्रत्याशी ब्रज भूषण गैरोला के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने रणनीति बनाई । बैठक में प्रचार के अंतिम दिन रोड शो के जरिये अपना दम फिखाने पर सहमति बनी।
डोईवाला में रोड शो के जरिये भाजपा अपने कैडर के उस वोट बैंक को भी साथ लाना चाहती है जो त्रिवेंद्र रावत के चुनाव नहीं लड़ने से नाराज है। डोईवाला में ब्रज भूषण गैरोला के चुनाव अभियान को खुद पूर्व सीएम लीड कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने रोड शो को लेकर पूरी रणनीति बनाई है।
दोपहर 2.30 बजे से डोईवाला के भाजपा चुनाव कार्यालय से रोड शो की शुरुवात होगी। डोईवाला भाजपा चुनाव कार्यालय से डोईवाला के पूरे बाजार में रोड शो निकाला जाएगा। दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक इस रोड शो के जरिये भाजपा अपना दम दिखाएगी।