उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: BJP नेता ने मुस्लिम संग बेटी की शादी के सभी आयोजन किए स्थगित, इतना विरोध हुआ कि कार्यक्रम रद्द हो गया

देहरादून: बीजेपी नेता यशपाल बेनाम की बेटी का 28 मई को एक मुसलमान युवक के साथ होने वाला विवाह कार्यक्रम रद्द हो गया है। मीडियाकर्मियों से यहां बातचीत में पूर्व विधायक और और पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष बेनाम ने कहा कि बेटी की खुशी के लिए वह मुसलमान युवक के साथ उसका विवाह कराने को राजी हो गए थे। इसके बाद सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर इसे लेकर हुई प्रतिक्रिया के मद्देनजर फिलहाल तय विवाह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘जैसा माहौल बनाया गया है, उसे देखते हुए वधू और वर पक्ष के परिवारों ने साथ बैठकर यह फैसला लिया है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें पुलिस के साये में विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाना शोभा नहीं देता। माहौल अनुकूल नहीं होने के कारण और जनता का ध्यान रखते हुए दोनों परिवारों ने तय किया है कि आगामी 26, 27 और 28 को होने वाले विवाह कार्यक्रम न किए जाएं।’

बता दे, पिछले दिनों बेनाम की पुत्री मोनिका तथा उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी मोहम्मद मोनिस की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं, हिंदुवादी संगठनों विश्व हिंदू परिषद, भैरव सेना और बजरंग दल ने कोटद्ववार, पौड़ी में शादी के विरोध में प्रदर्शन किया था। उन्‍होंने बेनाम का पुतला भी फूंका था। विश्व हिंदू परिषद के पौड़ी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीपक गौड़ ने ऐसे विवाह को गलत बताते हुए कहा, ‘बेनाम की पुत्री को या तो इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए या उनके होने वाले दामाद को हिंदू धर्म अपनाना चाहिए।’ बीजेपी नेता यशपाल बेनाम ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं नहीं चाहता था कि बेटी की शादी पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा के साए में संपन्न हो। कहा मैं जनभावनाओं का सम्मान करता हूं। बेटी की शादी को लेकर भविष्य में परिवार, शुभ चिंतकों व वर पक्ष के साथ मिलकर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *