उत्तराखंडदेहरादून

चारधाम यात्रा के टूटे सारे रिकॉर्ड, अब तक 47 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन

Chardham Yatra News: केदारनाथ धाम की यात्रा 24 अप्रैल 2023 से और बद्रीनाथ धाम की यात्रा 29 अप्रैल से आरंभ हुई और अब अपने अंतिम चरण में है। इसी के साथ खबर आ रही है कि इस बार चार धाम यात्रा ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चारधाम में अब तक दर्शनार्थियों की संख्या 44,79,525 लाख के पार पहुंच चुकी है। पिछला रिकॉर्ड 44,32,268 श्रद्धालुओं के चारधाम दर्शन का था। सभी को उम्मीद थी कि साल 2023 में चारधाम की यात्रा नया रिकॉर्ड बनाएगी। इस उम्मीद को पूरा करते हुए चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान रिकॉर्ड बना दिया है। खराब मौसम, बर्फबारी के बावजूद तीर्थयात्रियों की आस्था में कोई कमी नहीं आयी। हालांकि मानसून के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या घटकर काफी कम हो गयी थी लेकिन मानसून विदा होते ही यात्रा ने फिर से गति पकड़ ली है और रोजाना ही बीस हजार के लगभग लोग चारों धामों में पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। एक-डेढ़ महीने के अंदर सभी चार धामों के कपाट 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाएंगे। मौजूदा समय में बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आंकड़े बताते हैं कि अकेले केदारनाथ धाम में ही हर दिन 15 हजार के करीब तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। 18 फरवरी 2023 से शुरू हुई चारधाम एवं हेमकुण्ड यात्रियों के पंजीकरण के तहत अभी तक 69,77,863 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। अभी तक केदारनाथ के लिए 23,92,541, बद्रीनाथ के लिए 20,88,512, गंगोत्री के लिए 11,63,246, यमुनोत्री के लिए 10,73,94 और हेमकुण्ड के लिए 2,60,470 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। वर्तमान समय में धामों के कपाट बंद होने में करीब डेढ़ माह का समय बचा हुआ है। अभी तक 44,79,525 तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। ऐसे में इस सीजन यात्रा संपन्न होने तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *