उत्तराखंडदेहरादून

Youtuber अगस्त्य चौहान की मौत के बाद पिता ने शुरू की Vlogging, यूपी-उत्तराखंड पुलिस को लेकर किया बड़ा खुलासा

Agastya Chauhan Youtube Channel Update: उत्तराखंड के मशहूबर यूट्यूबूर और बाइक राइडर अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan) की यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में पिछले दिनों मौत हो गई थी। अगस्त्य के पिता अब उसके सब्सक्राइबर्स के सामने एक भावुक वीडियो लेकर आए हैं। साथ ही उन्‍होंने ऐलान किया है कि वह और उनकी बेटी अगस्त्य का यूट्यूब चैनल चलाएंगे। उन्होंने अगस्त्य की मौत को लेकर बड़े खुलासे भी किए हैं। जितेंद्र चौहान ने कहा ‘आप सभी का शुक्रिया, जो मेरे बेटे को सपोर्ट करते रहे हैं। कुछ लोगों के लिए मेरे बेटे की घटना मजाक बन गई है। हालांकि जो सच में अगस्त्य के चाहने वाले हैं, वे मेरे बेटे को भुला नहीं पाएंगे। हमने केस दर्ज करा दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही अगस्त्य की मौत से जुड़ा मामला हत्या की धाराओं में भी दर्ज कर लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि अगस्त्य के लिए मैं कोर्ट-कचहरी से पीछे नहीं हटने वाला हूं। उत्तर प्रदेश की पुलिस हमें पूरा सपोर्ट कर रही है। उत्तराखंड के कुछ अधिकारी नहीं कर रहे।

 

जितेंद्र चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे बेटे पर झूठा केस किया गया। क्या पता ये वीडियो देखने के बाद मेरे ऊपर भी कोई केस दर्ज कर दें। जितेंद्र ने वीडियो पोस्ट के जरिए कहा कि वह अगस्त्य को न्याय दिलाएंगे। अगस्त्य खुद गिरा है, या गिराया गया है यह एक पहेली है। हमें गवाह भी मिले हैं जिनसे पता चला कि अगस्त्य जैसे ही गिरा साथ वाला राइडर भाग गया। अब वो राइडर कौन था, वो गवाह बताएगा। उम्मीद है कि अगस्त्य (Pro Rider 1000) को उसके सब्सक्राइबर प्यार करते रहेंगे। जितेंद्र ने कहा कि अगस्त्य मुझे काम दे गया है, उसके यूट्यूब चैनल को अब मैं चलाऊंगा। जितेंद्र ने कहा, ‘अब अगस्त्य के चैनल पर मैं वीडियो अपलोड करुंगा। अगस्त्य ने सोचा था कि वह स्‍पोर्ट्स कोटे से पुलिस में भर्ती होगा।’ उन्होंने खुलासा किया कि अगस्त्य गाड़ी 294 किलोमीटर की स्पीड पर ले गया था, लेकिन तब उसका एक्सीडेंट नहीं हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डॉक्टर ने कहा कि अगर हेड इंजरी नहीं होती तो अगस्त्य खड़ा होकर खुद घर जाता। अगस्त्य को एक भी फैक्चर नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि 300 की स्पीड में एक्सीडेंट होता तो न गाड़ी बचती और न ही इंसान की हड्डियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *