उत्तराखंडदेहरादून

घास लेने गई महिला पर आदमखोर गुलदार ने किया हमला, जख्मी हालत में दरांती लेकर गुलदार से भिड़ गई

Leopard attack Uttarakhand: उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। जिसमें गुलदार अब तक कई महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है। बुधवार को टिहरीजंगल में घास काटने के दौरान गुलदार ने एक महिला पर हमला कर जख्मी कर दिया। जान बचाने के लिए महिला ने गुलदार पर दरांती से वार किया, तब गुलदार भाग निकला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमंडीधार में उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई है। दूसरी ओर प्रतापनगर के भरपूरिया गांव में पिछले दो दिन से वन विभाग को आसपास कही गुलदार नहीं दिखाई दिया। ट्रैप कैमरे में भी गुलदार की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई।

ढुंगमंसदार पट्टी के सेमा गांव की गुड्डी देवी (44) पत्नी बालकराम नौटियाल गांव से लगभग 500 मीटर दूर जंगल में घास लेने गई हुई थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे घास काटते वक्त गुलदार ने एकाएक गुड्डी देवी पर पीछे से हमला कर दिया। हमले में महिला के हाथ और पैर पर नाखून मारकर गहरे घाव कर दिए। जान बचाने के लिए महिला ने गुलदार पर दरांती से वार किया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास घास काट रही अन्य महिलाओं ने शोर मचाया। तब गुलदार भाग निकला। पूर्व बीडीसी सदस्य विजयपाल रावत ने बताया कि घायल गुड्डी देवी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमंडीधार में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। सूचना पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जंगल में गश्त की, लेकिन गुलदार दिखाई नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *