उत्तराखंडदेहरादून

कैलाश गहतोड़ी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, सीएम धामी समेत भाजपा के नेताओं ने बंधाया ढांढस

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गहतोड़ी जी अब नहीं हैं, दिल नहीं मानता, हर क्षण बस उनके साथ बिताए पल आंखों के सामने आ रहे हैं और समय स्थिर हो जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैलाश दा को संगठन से जब भी जो जिम्मेदारी मिली उन्होंने उसे बखूबी निभाया। वे एक जमीन से जुड़े नेता थे, जनपद चम्पावत के विकास के साथ ही प्रदेश के लिए कुछ कर गुजरने की उनकी चाहत उन्हें विशेष व्यक्ति बनाती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैलाश दा का सहज और सरल व्यवहार सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।

खटीमा से चुनाव हारने के बाद सीएम धामी के लिए सबसे पहले गहतोड़ी ने चंपावत सीट छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद सीएम धामी ने भी चंपावत सीट को चुना। सीएम धामी ने चंपावत से चुनाव जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की । कैलाश गहतोड़ी लंबे समय से कैंसर बीमारी से जुझ रहे थे, उन्होंने दून अस्पताल में आज सुबह अंतिम सांस ली। सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश संगठन और भाजपा के सीनियर नेताओंं ने कैलाश गहतोड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *