हरिद्वार में 18 साल के युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
Haridwar Crime News: धर्मनगरी हरिद्वार एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी है। आज एक 18 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के हर की पैड़ी के पास स्थित हाथी पुल पर आज सुबह कनखल निवासी करण (कन्नू) नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोतवाली प्रभारी भावना केंथुरा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में हर की पैड़ी निकट एक युवक जिसका नाम करण (कन्नू) जो कनखल का रहने वाला है, जिसकी आज सुबह 5 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की अलग-अलग टीम में आरोपी की तलाश की। कुछ ही घंटे के अंदर मुख्य आरोपी हर्षित चड्ढा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी हर्षित चड्ढा को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आखिर हत्या के पीछे का क्या कारण रहा। उन्होंने बताया कि मृतक खिलाफ भी 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट और शराब तस्करी आदि मामले दर्ज हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।