उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: बहन संग खेल रहा था 12 साल का मासूम… गले में फंसा कुत्ते का पट्टा, दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत

थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत तुनतोवाला में भाई-बहन घर में खेल रहे थे। इसी दौरान दरवाजे पर लटका कुत्ते का पट्टा बच्चे के गले में फंस गया। दम घुटने के कारण बच्चा बेहोश हो गया। बेहोश हुए बच्चे की बहन के शोर मचाने पर पड़ोसी घर पर आए। आनन फानन में बच्चे को निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उसी दौरान बच्चे के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल में पहुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा कि किशोर ने खेलते हुए पट्टा घर के दरवाजे की कुंडी में लगाया वहीं कुत्ते के गले में बांधने वाला हिस्सा अपने गले में डाल दिया। अचानक दरवाजा बंद होने के कारण पट्टा बच्चे के गले में फंसा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना के समय बच्चे के माता पिता घर में नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पटेलनगर कोतवाली सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि मेहूंवाला निवासी कुलदीप के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा कार्तिक 12 और बेटी दस साल की है। कुलदीप आटो चलाने का काम करता है जोकि गुरुवार को काम पर चला गया। वहीं उसकी पत्नी बाजार चली गई। घर पर दो भाई-बहन अकेले थे। दोनों घर में कुत्ते को बांधने के पट्टे से खेल रहे थे। कार्तिक कुत्ते का पट्टा अपने गले में डालकर अपनी बहन काे डरा रहा था। खेलते समय अचानक कार्तिक ने पट्टा बेडरूम के दरवाजे के ऊपर फेंका। पट्टे का एक हिस्सा दरवाजे के दूसरी ओर कुंडे में अटक गया। वहीं दूसरा छोर का हिस्सा कार्तिक के गले में फंसा और वह फंदे पर झूल गया। छोटी बहन ने फंदा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही। बच्ची ने पड़ोस के लोगों को बुलाया, जोकि मौके पर पहुंचे और बच्चे को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर गए। वहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मोर्चरी पहुंची। वहां बच्चे का शव देखा तो इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले को गंभीर मानते हुए शुक्रवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *