उत्तराखंड

मेडल प्रवाहित करने से पहले भावुक हुए पहलवान, गंगा किनारे रोती दिखीं साक्षी और विनेश

Wrestlers in Haridwar: डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवान अपने पदक गंगा नदी में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे। अपने घोषणा की मुताबिक वे गंगा घाट पर मेडल प्रवाहित करने पहले भावुक दिखे। इस दौरान उनके इस निर्णय के विरोध में गंगा के घाट पर भीड़ जमा हो गई। पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया परिजनों और समर्थकों के साथ हरिद्वार में गंगा तट पर पहुंचे। मेडल प्रवाहित करने से ठीक पहले वे भावुक हो गए। हरिद्वार में विनेश, साक्षी और बजरंग के साथ उनका परिवार भी पहुंचा। वहीं पहलवानों के विरोध के समर्थन में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “28 मई को हमारे पहलवानों के साथ मारपीट के बारे में सुनकर निराशा हुई। उचित बातचीत के जरिए कुछ भी हल किया जा सकता है। जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद है।”

वहीं दूसरी ओर पहलवानों को विरोध से हटाए जाने के बाद राजनीति भी गरमा गई। कांग्रेस, समेत अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाने पर ले रहे हैं। पंजाब की सीएम भगवंत मान ने रेसलर्स के समर्थन में ट्वीट किया। सीएम भगवंत मान ने लिखा, “हमारे देश के अंतराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवानों द्वारा केंद्र सरकार से दुखी होकर अपने पदकों को हरिद्वार गंगा जी में बहाने जाना देश के लिए बहुत शर्मनाक है। अगर समय रहते आवाज न उठाई गई तो अगली बारी देश के लोकतंत्र की अस्तियों को बहाने की होगी।” कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि ये ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने देश का मान बढ़ाया, वे देश के लिए कई प्रतिष्ठित पदक लेकर आए, उन्होंने देश की सेवा की, आज वे हार रहे हैं। प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें देश के नायक के रूप में सम्मान किया और अब उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है, यह देखकर दुख होता है। मैं सरकार के इस रवैये को नहीं समझ पा रहा। इसके पीछे की राजनीति हो रही है। जबकि दिल्ली के सीए अरविंद केजरीवाल ने देश के लिए इसे शर्म की बात बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *