हरक सिंह रावत केदारनाथ सीट से लड़ेंगे उपचुनाव? चुनाव लड़ने को लेकर रखी अपनी राय
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है। वहीं केदारनाथ विधानसभा सीट में प्रत्याशी के लिए कांग्रेस पार्टी से पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का नाम चर्चाओं में तेज़ है। हालांकि इस बात पर डॉ. हरक सिंह रावत का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से वो चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं तो पार्टी हमें चुनाव प्रचार के लिए जो निर्देश देगी हम उसके मुताबिक कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं तो पार्टी हमें चुनाव प्रचार के लिए जो निर्देश देगी हम उसके मुताबिक कार्य करेंगे। साफ है कि हरक सिंह रावत ने इस तरह के संकेत दिए हैं वे पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये जरुर जोड़ा कि वे व्यक्तिगत रुप से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है।