चुनाव प्रचार करते हुए जब हरदा उतरे कबड्डी खेलने
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों विधानसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं। हरीश रावत को कांग्रेस ने नैनीताल जनपद की लाल कुआं विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। जहां हरीश रावत इन दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल और कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा के साथ चुनावी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं क्षेत्र के हरीश पंवार मैमोरियल पब्लिक स्कूल कालिका मंदिर बिंदुखत्ता में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान हरीश रावत भी खिलाड़ियों के रंग में नजर आए। अक्सर सियासी दांवपेच लगाकर विरोधियों को पटखनी दने वाले हरीश रावत यहां कबड्डी खिलाड़ियों को ही पटखनी देने के लिए मैदान में उतर आए। हरीश रावत का जोश देखकर मैदान में हर कोई उनका कायल हो गया।