धामी कैबिनेट के बैठक में क्या हुए फैसले ? खबरी दाज्यू से जानिए….
देहरादून
गुरुवार को पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के पंचम तल में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके कैबिनेट के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान कैबिनेट में 7 प्रस्तावों पर मुहर लगी। राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने कैबिनेट के फैसलों की ब्रीफिंग दी।
धामी कैबिनेट में इन सात महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगी मुहर
विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को दी मंजूरी
हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा, एडवोकेट जनरल को अनुरोध किया जाएगा कि विभिन्न विधिक पहलू से कैबिनेट को अवगत कराया जाए
अंत्योदय योजना के जरिए 3 फ्री सिलेंडर को मंजूरी , कुल 184442 राशन कार्ड धारकों के लिए 55 करोड़ का खर्च आएगा
किसानों को गेंहू पर प्रति क्विंटल 20 रुपए का बोनस मिलेगा
गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी
पशुपालन विभाग कृत्रिम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति 40 रुपए प्रोत्साहन राशि मैदान में और पहाड़ में प्रोत्साहन राशि 50 दिए जाएगेंगे
केदारनाथ में कुछ बिल्डिंगे बननी थी, पहली मंजिल के बाद दूसरी मंजिल बनेगी, वही ठेकेदार बनाएगा