उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, देहरादून, नैनीताल सहित 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के 6 जिलों में आज भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। सोमवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है, जबकि अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर कई दौर की बारिश होने, तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में अगले 5 दिनों तक उमस भरी गर्मी से दिक्कत होने की भी संभावना है। देहरादून जनपद में भारी बारिश के बाद निकल रही धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार 4 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि अधिक तापमान में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे उमस वाली गर्मी होगी। भारी बृह के कारण उत्तरकाशी हाईवे पर ओपन टनल के नीचे फिर से भूस्खलन होने के कारण चट्टान का 10 से 15 मीटर हिस्सा नदी में गिर गया है। इससे सड़क सुरक्षा गैलरी को नुकसान होने का अंदेशा हो रहा है। हालांकि एनएचआईडीसीएल ऐसे किसी भी खतरे से इनकार कर रहे हैं। इसके बावजूद यहां पर सुरक्षात्मक उपाय करने की बात भी कही गई है। वही, रविवार को दून का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। दोपहर और देर शाम के समय शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *