उत्तराखंडदेहरादून

केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों को सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

केदारनाथ में जानवर को सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने जानवरों के साथ क्रुरता करने को लेकर आईपीसी व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। आरोप है कि सिगरेट में नशीला पदार्थ मिलाकर घोड़े-खच्चरों को पिलाया जा रहा है। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में घोड़े खच्चरों के साथ संचालको की ओर से अमानवीय व्यवहार के आरोप लगते आ रहे हैं। जिसको लेकर कई बार पैदल यात्रा करने वाले लोगों की ओर से भी सोशल मीडिया में आपत्ति जताई जा चुकी है। एक बार फिर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। वायरल वीडियो में घोड़े.खच्चरों को पकड़ पकड़कर उन्हें सिगरेटट पिलाई जा रही है। यह भी आरोप है कि सिगरेट में नशीला पदार्थ मिलाकर घोड़े.खच्चरों को पिलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें घोड़ा.खच्चर संचालक पशुओं को नशीले पदार्थ की सिगरेट पिला रहा है।

ऐसे में पशुपालन और पुलिस विभाग की ओर से इन मामलों में आईपीसी व पशु कू्ररता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। केदारनाथ में करीब 18 किमी पैदल यात्रा करनी होती है। इस दौरान यात्रियों के लिए घोड़ा खच्चर ही एक मात्र सरल और आसानी से मिलने वाला संसाधन है। पैदल मार्ग पर डंडी कंडी या घोड़े खच्चरों के माध्यम से पहुंचा जाता है। घोडे खच्चर संचालकों पर जानवरों से क्रुरता करने के आरोप लगते हैं। आरोप है कि ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में जानवरों को नशा भी कराते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में घोड़ा.खच्चर स्वामी अपने घोडे खच्चर की नाक द्वारा नशीले पदार्थ की सिगरेट पिला रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने जब इसकी जांच की तो वीडियो केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग के पड़ाव भीमबली से ऊपर छोटी लिनचोली स्थित थारू कैम्प नामक स्थान का होना पाया गया है। इस संबंध में केदारनाथ यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के लिये स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर से नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर संबंधित घोड़ा संचालक के विरूद्ध आईपीसी व पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *