उत्तराखंड: केदारनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, एक की मौत..सात घायल
Srinagar Accident News: उत्तराखंड के श्रीनगर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 707A के समीप एक ओमनी कार खाई में गिर गई। वाहन में 8 लोग सवार थे, जिसमें से 1 व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं, 7 घायलों को एंबुलेंस से श्रीकोट बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज किया जा रहा है. सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बता दें कि सभी यात्री बदरीनाथ से यात्रा कर केदारनाथ जा रहे थे, तभी डांगचौरा में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वहीं, कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन सिंह ने बताया कि सभी लोग केदारनाथ जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि घटना में 7 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना किन कारणों से हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।