Uttarkashi Tunnel Rescue: जल्द बाहर आ सकते हैं श्रमिक, श्रमिकों से महज तीन मीटर दूर रेस्क्यू टीम
सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य पूरा कर लिया गया था। अब मैन्युअली काम करते हुए पाइप को कुल 55.3 मीटर पाइप पुश कर लिया गया है। अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 44 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेज़ी एवं सावधानी से किया जा रहा है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली। सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरंग में फंसे श्रमिकों का हालचाल जाना है। प्रधानमंत्री ने ड्रिलिंग के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों की सुरक्षा के साथ-साथ बाहर राहत कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के परिवारों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने आगामी रणनीति पर भी की चर्चा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि मैनुअल खुदाई का काम शुरू हो गया है। अब तक कुल 52 मीटर पाइप धकेला जा चुका है। अगर कोई बड़ी बाधा नहीं आई तो जल्द ही सभी मजदूरों को निकाल लिया जाएगा।