Uttarakhand Weather: अगले तीन दिन बिगड़ा रहेगा मौसम…इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
Uttarakhand Weather Today: प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। बारिश का यह क्रम अगले दो जुलाई तक भी जारी रहेगा। आज देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन दो जुलाई तक लगातार भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया। बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह बताया कि अगले तीन दिन भी देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। बिजली कड़कने के साथ तेज आंधी-तूफान की आशंका है।
आज प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वर्तमान में प्रदेश में 59 सड़कें बंद हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इनमें से 31 सड़कें पीएमजीएसवाई की है। मॉनसून उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रहा है। जगह-जगह भारी बारिश के कारण सड़कें बंद हो रही हैं, जिसके चलते पर्यटक को तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पिथौरागढ़ में मूसरी होकरा कांडा, छिरकीला जमकु, आदिचौरा हुनेरा सड़क बारिश के कारण बंद हैं। जिस कारण 10 हजार से ज्यादा आबादी परेशानियों से जूझ रही है। भूस्खलन के कारण दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हथियारी के पास भारी-भरकम चट्टान आने से यातायात बाधित हो गया, जो बुधवार देर शाम तक नहीं खुल पाया था। जिस कारण तीर्थ यात्रियों को दूसरे मार्ग से धाम के लिए भेजा गया, जिस वजह से तीर्थ यात्रियों को अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है